शिव शक्ति महिंद्रा वर्कशॉप में एम प्लस मेगा कैंप का महापौर ने किया उद्घाटन
1 min read
दरभंगा/वरूण ठाकुर:शिव शक्ति महिंद्रा वर्कशॉप में एम प्लस मेगा कैंप का महापौर ने किया उद्घाटन
दरभंगा एन एच 57 स्थित महिंद्रा वर्कशॉप, शिव शक्ति वाहन में बुधवार को एमप्लस मेगा कैंप का दरभंगा नगर निगम के महापौर मुन्नी देवी ने उद्घाटन किया । एमप्लस मेगा कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि दरभंगा नगर निगम की मेयर मुन्नी देवी एवं शिव शक्ति वाहन के सीएमडी इंजीनियर मिथिलेश कुमार महासेठ ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। 9 फरवरी से चालू यह मेगा कैम्प 19 फरवरी, 2022 तक चलेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महिंद्रा शिव शक्ति वाहन के सीएमडी इंजीनियर मिथिलेश कुमार महासेठ ने बताया कि मेगा कैंप के दौरान जो भी गाड़ी सर्विस के लिए आएगी, लेबर चार्ज में 10 प्रतिशत, स्पेयर पार्ट्स में 5 प्रतिशत,एसएसीरीज में 5 प्रतिशत तथा आर एस ए पर 15 प्रतिशत छूट दी जा रही है। साथ ही ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन एक्टिविटी के साथ-साथ सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। एम प्लस मेगा कैंप के उद्घाटन के अवसर पर शिव शक्ति वाहन के सीओओ प्रवीण कुमार, सर्विस मैनेजर धीरज कुमार चौधरी, राजेंद्र कुमार टेक्निकल मैनेजर राहुल कुमार, नीतीश कुमार, एडमिन मैनेजर राहुल सिंह सहित शिवशक्ति वाहन के दर्जनों कर्मचारी एवं ग्राहक उपस्थित थे।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट