यूक्रेन से बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर लौटें छात्रों से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार
1 min read
पटना/चंद्र्प्रकाश: कांटी क्षेत्र के छपरा गांव निवासी भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के सक्रिय कार्यकर्ता श्री गुड्डू सिंह के पुत्र योगेश कुमार जो यूक्रेन में मेडिकल का छात्र था वह आज काफी संकट झेल कर अपने गांव छपरा पहुंचा ।
y
सूचना मिलते ही योगेश एवं उनके परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे छपरा गांव पूर्व मंत्री अजीत कुमार । उन्होंने योगेश से बीते 10 दिनों में यूक्रेन में उनके साथ हुए परेशानी जानकारी प्राप्त किया। योगेश के सकुशल वापसी के लिए श्री कुमार ने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। योगेश से उसके गांव जाकर कुशल क्षेम पूछने बालो मे अजीत कुमार के अलावा स्थानीय पूर्व मुखिया बालकृष्ण एवं फ्रंट के नेता रामनिवास सिंह ,शत्रुघन सिंह, बृजेश कुमार सिंह ,राकेश सिंह, राहुल सिंह ,अरविंद कुमार सिंह सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं।